(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पसगवां डीसीएम श्रीराम लि. शुगर यूनिट-अजबापुर द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन।
डीसीएम श्रीराम लि. समूह की चीनी एवं डिस्टिलरी इकाई-अजबापुर की ओर से खुशहाली सेहत परियोजना के अन्तर्गत क्षेत्रीय नागरिकों के लिए सीतापुर आँख अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन चीनी मिल के क्षेत्रीय कार्यालय, हरियाली किसान बाजार में किया गया। शिविर का शुभारम्भ डॉ अवनीश कुमार उपजिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा फीता काटकर व लाला श्रीराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा इस प्रकार के शिविर से क्षेत्र के सभी जरूरतमंद नागरिकों के आँख का ऑपरेशन निःशुल्क हो जाता है। यह समाज के लिए सराहनीय कार्य है। शिविर में श्री सुधीर कुमार तिवारी सहायक चीनी आयुक्त, सीतापुर, डा. अंगद सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, जे.बी.गंज, गजेन्द्र कटियार सचिव, गन्ना समिति जे.बी.गंज एवं अन्य राजकीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय नागरिकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, ऑपरेशन के लिए मरीजों की पहचान एवं चिन्हित मरीजों को सीतापुर ले जाने की व्यवस्था तथा उनके खान-पान की व्यवस्था करना है। शिविर में दोपहर 02ः00 बजे तक 555 नागरिकों द्वारा आँखों की जाँच कराये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमें से 94 मरीजों को मोतिया बिन्द का ऑपरेशन कराये जाने हेतु चिन्हित किया गया एवं उनको सीतापुर आँख अस्पताल भेजने की व्यवस्था मिल प्रबन्धन द्वारा की गई, अन्य नागरिकों को डाक्टरों द्वारा मौके पर ही यथा आवश्यक चश्मा एवं दवा आदि वितरित की गई।
कार्यक्रम में के.एन.राय, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन विभाग,विवेक कुमार तिवारी, महाप्रबन्धक गन्ना, ए.सिद्दीकी, डी.जी.एम.केन एवं चीनी मिल के अन्य अधिकारी और कृषकगण उपस्थित रहे।