
पलियाकलां- खीरी मोहम्मदी(लखीमपुर)। मोहम्मदी शाहजहांपुर रोड पर ग्राम गोकन के पास ब्रीजा कार और रोडवेज की अनुबंधित बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे बस नीचे खाईं में जा गिरी। जिसमे ब्रीजा चालक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि बस में बैठी डेढ दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम राम लक्षना निवासी ब्रीज चालक प्रदीप सिंह 35 वर्ष अपने दो साथियों शमशेर वह एक अन्य के साथ ब्रीजा कार से किसी काम से शाहजहांपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही गोकन गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित रोडवेज की अनुबंधित बस ने सामने से ब्रीजा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ब्रीजा चालक प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ले शाहजहांपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ शमशेर व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर ले जाया गया। जहां उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बस में बैठी सवारियां जिसमे मोहम्मद खलील व उसकी पत्नी रिजवाना निवासी शाहजहांपुर बिजलीपुरा, सोनम सिंह निवासी भावलखेड़ा, अरबाज खान व उसकी बहन हिना निवासी बरवर, जूही गुप्ता उसका पुत्र अनन्त गुप्ता व पुनीत गुप्ता निवासीगण पीलीभीत, पिंकी सैनी, अरुण कुमार सैनी उसकी लड़की आन्या व मोहम्मद सलीम निवासीगण बीसलपुर, आयुष, अजमल, सरला बाजपेई, जुनैद निवासीगण शाहजहांपुर, शिवम गुप्ता गोला, दिव्यांशी, लक्ष्मी शर्मा, सोमवती, सिद्धार्थ, नत्था निवासीगण अमीरनगर, राम अवतार निवासी फत्तेपुर आदि लोग बस मे बैठी 21 सवारियां घायल हो गई। बस मे बैठे कई छोटे बच्चे भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी लाया गया जिन्हें हल्की चोटें आने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया।