(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)
बनगवां मंडी से घर जा रहेमिलन चौक,नेपाल निवासी साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवकों की तेज बाइक उससे टकरा गई। इससे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची कोतवाली गौरीफंटा पुलिस एंबुलेंस से लादकर सीएचसी पलिया लाई। जहां चिकित्सकों ने
उनका प्राथमिक इलाज शुरु कर अतिगंभीर घायल नेपाली नागरिक को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि नेपाल सीमावर्ती भारतीय मंडी बनगवां में सुबह से बड़ी संख्या में निकटवर्ती नेपाली ग्रामों व कस्बों के अनेक लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने पहुंचने लगते हैं । ऐसे ही नेपाल राष्ट्र के कस्बा मिलन बाजार में चाय आदि की दुकान चलाने वाले खेमचंद धामी साइकिल से कुछ सामान खरीदने आया हुआ था। घर जाते समय सामने से आ रहे बाइक सवार मोहल्ला किसान द्वितीय पलियाकलां निवासी युवक गोपाल वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा एवं शाहजहांपुर निवासी सौरभ की बाइक से वनगवां से निकलते ही गौरीफंटा, पलिया मार्ग पर टकरा गया। टक्कर इतनी तेज ही की तीनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए । आने- जाने वाले लोगों ने घटना की सूचना गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया पहुंचाया । जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया । चिकित्सकों ने बताया कि अति गंभीर दशा वाले नेपाली नागरिक को जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *