
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)मंगलवार को पलिया मे दून इंटर नेशनल स्कूल पलिया के बच्चों व शिक्षकों व पलिया पुलिस चौकी प्रभारी उदयवीर यादव,उपनिरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार सहित पुलिस वसटाफ ने पूरे कस्बे मे स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु उससे सबंधित पम्पलेट आदि सामग्री दुकानदारों सहित लोगों को बांटते हुए जागरूक किया।
