
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 21.5. 24 को ग्राम सभा मझगई के मजरा नया पुरवा में एक व्यक्ति चौधरी पुत्र पवन निवासी नया पुरवा थाना मझगई उम्र 50 वर्ष जाति कोरी नाले पर मछली पकड़ने आया था जो नया पुरवा व चौरी गांव के मध्य में शारदा नदी के किनारे है जिसे मगरमच्छ खींच ले गया है। मौके पर वन विभाग की टीम व पुलिस बल मौजूद है। ग्राम वासियों की मदद से मृतक के शव की तलाश जारी है। नाले पर जलकुंभी बहुत अधिक छाई हुई है इसलिए जलकुंभी को हटाकर ढूंढनेमें काफी परेशानी हो रही है। समाचार लिखे जाने तक उसका शव नहीं मिल सका था।