(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) नगर के कई वरिष्ठ एवं समाजसेवी नागरिकों ने बताया कि नगर के मोहल्ला अहिरान प्रथम ,रंगरेजान प्रथम, और पठान प्रथम में बहुत सारे मतदाताओं को मतदान की पर्ची नहीं मिली .मतदान की पर्ची न मिलना भी मतदाताओं के सामने एक बड़ी समस्या थी कहां से वह पर्ची प्राप्त करें कहां से इतना अपना समय लगाऐं । कुछ मत दाताओं के नाम ही मतदाता सूची से गायब कर दिए गए हैं प्रशासन वैसे तो बहुत नारे लगाता है कि शत प्रतिशत मतदान हो, मतदान अवश्य करें ,पर कैसे करें। मतदान अधिक से अधिक होना चाहिए यदि प्रशासन अपने विभाग की लापरवाही को दूर कर दे तो मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।