
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी समस्त क्षेत्र वासियों को अवगत कराते हुयें हर्ष हो रहा है कि दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया के किशनपुर रेंज की झादी ताल के आस-पास दिनांक 09.05.2024 को नेचर गाइड इन्द्रपाल व पर्यटक लक्ष्मीकान्त द्वारा रेस्टी स्पोटेड कैट को प्रत्यक्ष रूप (Direct sighting) से देखा गया है। जो दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली है। इस बिल्ली को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी में वर्ष 2022 में आल इण्डिया टाइगर स्टीमेशन के दौरान किशनपुर रेंज में कैमरा ट्रैप के माध्यम से कई बार झादी ताल अलावा कई अन्य स्थलों पर भी देखा गया है। जोकि मुख्यतः भारत, श्रीलंका व नेपाल आदि देशों में पायी जाती है। ICUN की Near threatened श्रेणी में रखा गया है। WPA की अनसूची-1 में रखा गया है। जिसका संरक्षण यदि नही किया गया तो यह अति शीघ्र खतरे में पड़ सकती है। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी की किशनपुर रेंज में यह बिल्ली पाये जाने से यह स्पष्ट हो रहा है कि इस बिल्ली हेतु किशनपुर रेंज के लिये एक उपयुक्त व सुरक्षित वास स्थल है। समस्त क्षेत्र वासियों से अपील है कि यदि किसी के द्वारा विशेष प्रकार की बिल्ली कही देखी जाती है तो उसकी सूचना निकटवर्तीय वन विभाग के कार्यालय को अवश्य देने की कृपा करें।यह जानकारी उपनिदेशक, डॉक्टर रंगा राजू टीदुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी ने दी।