(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी ,पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 02.05.2024 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस व कवच सेल प्रभारी मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र के मिल रोड सिंगाही बैरियर के पास से 02 नफर अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर 1. बलवीर सिहं उर्फ वीरू उर्फ वीरेन्द्र करनवाल पुत्र अमरसिंह नि0 ग्राम टाटरगंज थाना हजारा जिला पीलीभीत 2. हरमेश सिंह उर्फ गग्गी उर्फ मैसी उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह नि0 कम्बोजनगर थाना हजारा पीलीभीत को स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP14 BV 1009 से 405 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम/अल्प्रासेफ) की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/2024 धारा 8/22/23 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त बलवीर ने पूछने पर बताया की मै मादक पदार्थ की तस्करी भारत व नेपाल राष्ट्र मे करता हूँ । मादक पदार्थ मै अपने घर मे लाकर अलग अलग मात्रा मे मांग अनुसार पलिया के बडे मादक पदार्थ तस्करो अंकित माल्या विक्की को भी माल सप्लाई करता हूँ। अवैध मादक पदार्थ के व्यवसाय में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर को शरण देने वाले व सहयोग करने वाले व्यक्तियो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

बरामदगीः-
405 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (अल्प्रासेफ/अल्प्राजोलम) व 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार (नं0 UP 14 BV 1009)

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.बलवीर सिहं उर्फ वीरू उर्फ वीरेन्द्र करनवाल पुत्र अमरसिंह नि0 ग्राम टाटरगंज थाना हजारा जिला पीलीभीत
2.हरमेश सिंह उर्फ गग्गी उर्फ मैसी उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह नि0 कम्बोजनगर थाना हजारा पीलीभीत

अपराधिक इतिहास अभियुक्त बलवीर उर्फ वीरू उर्फ वीरेन्द्र करनवाल उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 101/19 धारा 147/148/149/323/332/336/353/504/506/307भादवि थाना हजारा पीलीभीत
2.मु0अ0सं0 83/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना हजारा जनपद पीलीभीत
3.मु0अ0सं0 171/2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरीआपराधिक इतिहास अभि0 हरमेश सिहं उर्फ गग्गी उर्फ मैसी उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 138/19 धारा 395/412 भादवि थाना हजारा जनपद पीलीभीत
2.मु0अ0सं0 132/2022 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना हजारा जनपद पीलीभीती
3.मु0अ0सं0 296/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी
4.मु0अ0सं0 171/2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी

पुलिस टीम थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी
1.उ0नि0 संजीव कुमार तोमर
2.उ0नि0 साहबलाल3.हे0का0 पुष्पेन्द्र सिंह4.हे0का0 जगतराम
5.का0 नरेन्द्र कुमार कवच सेल टीम
1.उ0नि0 प्रशान्त श्रीवास्तव प्रभारी कवच सेल खीरी2.का0 ललित कुमार 3.का0 विक्रान्त।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *