(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) थाना मझ गईं के ग्राम बल्लीपुर खुर्द में शराबी पुत्र अटल कुमार ने पितासे शराब के पैसे मांगे, पैसे न होने की बात कहने पर गाली गलौज करते हुए पास में पड़ी लोहे की सरिया से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न स्थित में कर दिया। और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसकी बहन ज्योति ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया पलिया अस्पताल ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां उनकी बीती रात में मृत्यु हो गई है मझगई पुलिस को घायल सतनू की पत्नी लज्जावती ने थानेमें तहरीर दी थी पुलिस ने अटल कुमार पुत्र सतनू के खिलाफ घायल होने के बाद ही 27 अप्रैल को
मुकदमा संख्या 153 / 2024 धारा 323 ,504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गंभीर स्थितिके कारण धारा 307 बढ़ाई गई। 28 अप्रैल को अभियुक्त अटल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था । आज 30 को मृत्यु हो जाने पर पीएम रिपोर्ट आने पर धारा 302बढा दी जाएगी।
