(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 30.04.2024 को समय 11.00 बजे जनपद खीरी के पुलिस लाईन में  पुलिस अधीक्षक

खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक,/नोडल अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में SJPU व AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, अक्षय तृतीया के संबंध में (बाल विवाह), बाल भिक्षावृत्ति, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन, पोक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घण्टे के अन्दर CWC को सूचित करना, पोक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन, जे0जे0एक्ट के अन्तर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारी रिमाण्ड लेने हेतु सादे वस्त्र में आयेगे, जे0जे0 एक्ट की धारा 94, पोक्सो तथा जुबेनाइल से सम्बन्धित अभियोगों में प्रेस विज्ञप्ति देते समय पीड़िता/बाल अपचारी की फोटो व व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखा जाये आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उक्त बैठक में , अध्यक्ष सीडब्लूसी सुरेंद्र पाल सिंह,थाना AHTU के प्रभारी उ0नि0  राम अवतार ,चाइल्ड लाइंस अंजुमन परवीन , विभिन्न एनजीओ एम ट्रस्ट बचपन मानव सेवा संस्थान, वनस्टॉप सेन्टर, RPF/ GRP, थानों के बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी तथा थाना AHTU के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *