(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी बीते दो साल पूर्व 3 अक्टूबर 2021को तिकुनिया में हुई हिंसा में मारे गए किसान व पत्रकार की बरसी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया किसान नेता तिकुनिया स्थित कौडियाला घाट गुरुद्वारा पहुंचे जहां मृतक किसानों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बरसी का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हुआ इस मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनात रही।
तिकुनिया स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा कौडियाला घाट पर बरसी कार्यक्रम में किसान नेताओं ने भाग लिया जिसमे किसान नेताओं ने मृतक किसानों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने कहा जब तक दोषियों को जेल नही भेजा जाता हम लोग ज्ञापन के जरिए सरकार को चेताते रहेंगे जब तक हम जिंदा है या हमारी पीढ़ी आती रहेगी हम इसी तरह से कर्यक्रम मनाते रहेंगे । घटना का जिक्र करते हुए मृतक नछत्तर सिंह के पुत्र जगदीप सिंह ने कहा हमारे परिवारों की शहादत को आज दो साल पूरे हो गए हैं।सरकार जो भी जांच करवा रही है वो निष्पक्ष जांच करें दोषियों को सजा होना चाहिए । बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ किसान तीन अक्टूबर 2021 को तिकुनिया में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और इसी दौरान कार से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद की हिंसा में दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार सहित चार अन्य लोग मारे गए थे। हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारी केंद्र के उन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें बाद में सरकार ने वापस ले लिया था। इस मौके पर मंजीत राय, हरनेक सिंह महमा, रावुन्दर सिंह पटियाला, भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत सिंह, रुलदू सिंह मनसा पंजाब प्रेसीडेंट किसान यूनियन आदि किसान नेता मौजूद रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *