
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.04.2024 को थाना भीरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त रिजवान पुत्र उस्मान निवासी वार्ड नं0 6 अब्दुल कलामनगर कस्बा व थाना भीरा जनपद खीरी को चक पसियापुर मोड बहदग्राम चक पसियापुर से एक थैले मे करीब 550 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0 201/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
रिजवान पुत्र उस्मान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 6 अब्दुल कलामनगर कस्बा भीरा थाना भीरा जनपद खीरीबरामदगीः-
550 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा)गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री संदीप यादव 2.का0 संजीव कुमार 3.का0 सत्यम शर्मा ।