(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत् अपराध रहित व शान्ति पूर्ण वातावरण में चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने के आदेश मा० निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त हुए है। जिस क्रम में  पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश व  क्षेत्राधिकारी पलिया के पर्यवेक्षण में अवैध नशीले कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 22/23.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक पलिया  विवेक कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में थाना पलिया व कवच सेल खीरी की संयुक्त टीम द्वारा विगत् 24 घण्टे में 02 नफर अभियुक्तों को कुल 390 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

अवैध मादक पदार्थ के व्यवसाय में लिप्त लोगों के विरुद्ध व अपराधियों को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व बरामदगी

1- अंकित माल्या उर्फ ड्रग्स किंग पुत्र सचिन गुप्ता उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मो० बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया खीरी अवैध नशीला पदार्थ कुल वजन 260 ग्राम बरामद। मु0अ0स0 169/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।

02 अदद आईफोन-14, 16,000/- रुपये इण्डियन, 19,300/- रुपये नेपाली बरामद।

2- विक्की गुप्ता उर्फ विक्की नेपाली पुत्र बेचूलाल गुप्ता उम्र करीब 32 वर्ष हाल पता मो० सिगहिया कस्बा व थाना पलिया खीरी अवैध नशीला पदार्थ कुल वजन 130 ग्राम बरामद।मु0अ0स0 167/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।गिरफ्तार अभियुक्त अंकित माल्या का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 612/22 धारा 323/506 भादवि थाना पलिया जनपद खीरी। 2. मु0अ0सं0 169/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।

गिरफ्तार अभियुक्त विक्की गुप्ता का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 390/21 धारा 380/411 भादवि थाना पलिया जनपद खीरी। 2. मु0अ0सं0 167/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।

संयुक्त पुलिस टीम का विवरण

उ0नि0  उदयवीर यादव चौकी प्रभारी कस्बा पलिया जनपद खीरी। उ0नि0  प्रशान्त श्रीवास्तव कवच सर्विलांस सेल जनपद खीरी।- कां० ललित कुमार कवच सर्विलांस सेल जनपद खीरी। कां0 परीक्षित सैनी, कां संदीप चौधरी, कां० पवन यादव थाना पलिया खीरी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *