पलिया कलां (खीरी )हनुमान जयन्ती के अवसर पर दिनांक 23.04.2024 को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लखीमपुर नगरमें विशाल पद यात्रा संकटादेवी चौराहा से प्रारम्भ होकर एलआरपी होते हुए श्री हनुमान मन्दिर गुलरी पुरवा ओयल तक जायेगी। इस पद यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्न प्रकार से यातायात एडवाइजरी जारी की जाती है-

1-एलआरपी चौराहे से सीतापुर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रातः 04.00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । जिन वाहनों को एलआरपी चौराहे से सीतापुर / लखनऊ दिशा की ओर जाना है वह छाउछ चौराहे से बेहजम होते हुए ओयल कस्बे से अपने गनतव्य की ओर जा सकेंगे।

2-ओयल कस्बा स्थित बेहजम तिराहे से एलआरपी चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रातः 04.00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को लखीमपुर, बहराइच, गोला दिशा में जाना है वह बेहजम तिराहे से बेहजम- छाउछ चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

3-संकटादेवी चौराहा से ओवरब्रिज होते हुए एलआरपी की ओर वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। संकटादेवी चौराहे सेएलआरपी की ओर जाने वाले वाहन कृष्णा टाकीज, पं० दीन दयाल चौराहा, बरगद तिराहा, छाउछ चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

4-सैधरी बाईपास मोड़ से बड़े वाहनों का आवागमन मेला मैदान की ओर निषेध रहेगा। यह वाहन बाईपास से पं0 दीन दयाल चौराहा, बरगद तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। मेला मैदान बस अड्डे से चलने वाली बसें मेला मैदान तक आ सकेंगी।

5-उक्त यातायात व्यवस्था दिनांक 23.04.2024 प्रातः 04.00 बजे से सायं 16.00 बजे / कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी

रहेगी। आम जनमानस से सुगम यातायात संचालन हेतु सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

शहर की शेष यातायात व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी। जनपदीय पुलिस तथा यातायात पुलिस आपकी

सहायता हेतु उपलब्ध रहेगी। यातायात सम्बन्धी किसी भी सहायता हेतु यातायात नियन्त्रण कक्ष के मो०नम्बर 9454844045 पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *