(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 19 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-29 धौरहरा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आई.आर.एस. आफिसर सुमित बेसरा जनपद पहुॅच गये हैं। व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9532608140 है। व्यय प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह (एलआरपी) के कक्ष संख्या 02 में ठहरे हुए हैं। इच्छुक व्यक्ति प्रातः 10:30 बजे से प्रातः 11: 30 बजे तक व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है।