पलियाकलां- खीरी सामान्य लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया के दौरान यातायात कार्ययोजना/एडवाइजरी जनपद खीरी जनपद खीरी में सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत लोकसभा धौरहरा व लोकसभा खीरी सीट पर नामांकन प्रक्रिया दिनांक-18.04.2024 से कलेक्ट्रेट परिसर, जनपद खीरी में प्रारम्भ हो रही है, नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने व सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस जनपद खीरी द्वारा निम्न यातायात एडवाइजरी जारी की जाती है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी ,शेष जनपदीय यातायात व्यवस्था पूर्ववत रहेगी

1- कचेहरी तिराहा से नौरंगाबाद चौराहे की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । कचेहरी तिराहा से नौरंगाबाद दिशा की ओर जाने वाले वाहन लोहिया भवन चौराहा, विलोबी हाल तिराहा, शाहपुरा कोठी चौराहा होते हुए नौरंगाबाद चौराहे की ओर जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

2- लोहिया भवन से शाहपुरा कोठी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन विलोबी हाल तिराहा , शाहपुरा कोठी चौराहा होते हुए नौरंगाबाद चौराहे की ओर जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

3- यातायात नियन्त्रण हेतु कचेहरी तिराहा, कोषागार गेट के पास, नौरंगाबाद चौराहा पर बैरिकेटिंग की गयी है तथा लोहिया भवन चौराहा, विलोबी हाल तिराहा (निकट पंजाबी रसोईं) तथा शाहपुरा कोठी पर बैरियर प्वाइण्ट बनाये गये हैं जहाँ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है ।

4- नामांकन में आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग हेतु विलोबी हाल मैदान निर्धारित किया गया है ।

5- नामांकन में आने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि अपने वाहन सड़क के किनारे न खड़ा करके निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें

        आम जनमानस से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुगम यातायात संचालन हेतु सहयोग की अपेक्षा की जाती है, जनपदीय पुलिस तथा यातायात पुलिस आपकी सहायता व सुविधा के मौजूद रहेगी । यातायात संबंधी किसी भी सहायता हेतु यातायात नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर- 9454844045 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।
     
                यातायात पुलिस
                   जनपद खीरी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *