

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) के अध्यक्ष के. बी. गुप्ता द्वारा नगर भ्रमण के दौरान दशकों से लगे हुये क्षतिग्रस्त हो चुके हाईमास्ट पोल एवं लाइट को जनहित में हटवाया गया। हाईमास्ट पोल को हटवाये जाने हेतु नगर में हाइड्रा की उपलब्धता न होने पर बाहर से मंगवाकर इस कार्य को सम्पन्न कराया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाये । पालिकाध्यक्ष ने बताया ही शीघ्र ही हटवाये गये पोलों की जगह नये पोल व लाइट लगवाकर नगरवासियों को स्तरीय पथ प्रकाश सुविधा मुहैया करायी जायेगी।