
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी दिनांक 16.04.2024 को 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा समवाय सुमेरनगर के कार्यक्षेत्र के ग्राम लालपुर में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, सशस्त्र सीमा बल, के आदेशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र के पशुओं की चिकित्सा के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 39वीं वाहिनी की डा. शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी,( पशु चिकित्सा) ने पशुओं की मुफ्त चिकित्सा किया एवं दवाओं का वितरण किया गया । जिसमें कुल 84 पशुओं का ईलाज किया गया । साथ हीं डा. शालिनी परिहार (द्वितीय कमान अधिकारी) के द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं के तहत पशुपालन के बारे में जानकारी दिया गया | इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फौज में भर्ती एवं नागरिकों को गर्मी के मौसम में जानवरों को लु से बचने और जानवरों के साफ सफाई के ऊपर ध्यान रखने के लिए भी जागरूक किया गया | 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, भारत – नेपाल सीमा पर भारत सरकार के द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है |