(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिनांक 11.04.2024 को पलिया पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वंशीनगर चेक पोस्ट पर दो व्यक्तियों के कब्जे से दो लाख सत्रह हजार पाँच सौ रूपये नगद (एक लाख भारतीय केरेंसी व एक लाख सत्रह हजार नेपाली केरेंसी) बरामद हुई है। मौके पर बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। जिस कारण बरामद धनराशि को जप्त किया गया।

बरामदगी का विवरण

1. सादाब अंसारी पुत्र नबी अहदम निवासी मो० इकराम नगर थाना पलिया जनपद खीरी के पास से एक लाख रू० नगद भारतीय केरेंसी बरामद हुआ है।2. सुमित गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी मो० किसान प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी के पास से एक लाख सत्रह हजार पाँच सौ रू० नेपाली करेंसी बरामद हुआ है।पुलिसटीम थाना पलिया 1. उ0नि0  अजय कुमार सिंह 2. आरक्षी कुशल शर्माएफएस टीम 1.  मिथिलेश कुमार पाण्डेय 2. उ0नि0  महफूज अली 3. हे0का0 सत्यानन्द पासवान ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *