(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)थाना गौरीफंटा पुलिस व FST टीम द्वारा, आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान 3,35,500 रुपये नगद बरामद किया गये ।पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 05.04.2024 को थाना गौरीफंटा पुलिस व FST टीम द्वारा डिगनिया बैरियर पर संयुक्त चेकिंग के दौरान एक नेपाली व्यक्ति वंशगोपाल नि० वार्ड 01 धनगढ़ी नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 90500/- (नब्बै हजार पांच सौ रूपये) भारतीय मुद्रा तथा गोपाल गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता नि0 ढकिया थाना गौरीफण्टा जिला खीरी के कब्जे से 2,45,000 (दो लाख पैंतालीस हजार रूपये) कुल 3,35,500 ₹ भारतीय मुद्रा बरामद किया गया। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में वंशगोपाल व गोपाल गुप्ता उपरोक्त कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सके तथा कोई कागजात नहीं दिखा सके। बरामद धनराशि का प्रयोग निर्वाचकों को रिश्वत देने में किए जाने के संदेह के आधार पर दोनों व्यक्तियों से बरामद धनराशि को जब्त किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।