

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)खंभारखेड़ा (लखीमपुर )बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभार खेड़ा में एक सप्ताह से चल रहे स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा के अंतिम दिन शुक्रवार को बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने उन सभी बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने ने इस आयोजन में कविता ,पाठ,गायन, डांस आदि प्रस्तुत किया।