

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) खंभारखेडा (लखीमपुर)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय कुमार शर्मा द्वारा खंभारखेडा मिल गेट क्षेत्र के ग्राम बुढ़नापुर, बल्हवापुर, सफीपुर, सांडा व पिपरामरोड़ा आदि गांवों का दौरा किया गया तथा गन्ना विकास के कार्यों का जायजा लिया। वसंतकालीन रोपण, शरदकालीन प्लाट तथा रैटून प्रबंधन की स्थिति की जांच करने के साथ साथ गन्ना बीज हेतु आरक्षित प्लाटों का भी निरीक्षण किया। प्लॉट चेकिंग के दौरान सभी गन्ना कर्मचारियों को 100% बीज/मिट्टी उपचार सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। किसानों से संपर्क किया तथा गन्ना बुवाई वैज्ञानिक विधि, उचित सिंचाई, कीट प्रबंधन आदि जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा किसानों के स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ गन्ना मूल्य भुगतान पर विस्तृत चर्चा की, भ्रमण के दौरान चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना डा०अनिल कुमार त्रिपाठी, जोनल इंचार्ज राजेंद्र सिंह एवं गन्ना विकास स्टाफ मौजूद रहे।