(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 29 9 2023 समय करीब शाम 4:10 को मौनी बाबा तिराहे पर मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति जिसका नाम अमनदीप पुत्र छबिलाल निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा बांकेगंज थाना मैलानी एक बस up 31T 8857 की चपेट में आकर घायल हो गया था। जानकारी होने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा दलवाई के साथ पहुंचे पहुंचाया अस्पताल । सीएचसी पलिया डॉक्टर द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया। मृतक का पंचायत नामा भरकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।