(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी कल दिनांक 28/09/2023 को समय करीब 02.00 बजे थाना निघासन कार्यालय पर सूचना प्राप्त हुई कि शिवानी पुत्री दुजई निवासी ग्राम मंशा पुरवा मजरा दुबहा थाना निघासन जनपद खीरी जो कि अपने जीजा संतराम पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम कोड़ी बाबा मजरा बौधिया कलां थाना मझगई जनपद खीरी के घर पर आई थी। वह घर से दवाई लेने के लिए ग्राम पृथ्वीपुरवा जा रही थी तभी रास्ते में बौधिया क्रेशर के समीप नहर वाली पुलिया के पास उसके मंगेतर रोशन कुमार निवासी ग्राम मदनापुर थाना निघासन जनपद खीरी ने उसके गले में चाकू मार दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में मेडिकल कराकर जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी रेफर किया गया है प्रकरण में विनोद सिंह थाना अध्यक्ष निघासन ने बताया कि प्रकरण के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 77/23 धारा 307 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है।