(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

  पलियाकलां- खीरी ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर संपूर्णनगर में निकले जुलूस में लोगों को समाजसेवी डॉ आई ए ख़ान और उनके परिवार ने जलपान कराया तथा देशवासियों से आपस में मिलजुल कर रहने और एक दूसरे की मदद करने की अपील भी की। जिससे आपस में भाईचारा बना रहे ।

जुलूस में मनमोहक झाँकियां निकालने वाली कमेटियों और उनके सदस्यों को डॉ ख़ान ने मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में रज़ा जामा मस्जिद संपूर्णानगर के शाही इमाम हा. शान मोहम्मद, भूतपूर्व सदर रईस अहमद, टी टी एस ग्रुप, बरकती क़ाफ़िला, ग़ुलामने मुस्तफ़ा ग्रुप, हुसैनी ग्रुप लंगर कमेटी आदि कमेटियाँ सम्मानित हुईं ।

डॉ ख़ान ने कहा जुलूस के रास्ते में जलपान सेवा जिन सिक्ख भाइयों , हिंदू भाइयों आदि सभी लोगों ने व्यवस्था की उन सबका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।

इस मौक़े पर समाजसेवी डॉ इज़हार ख़ान, व्यापार मंडल महामन्त्री इश्तियाक़ ख़ान, यूसुफ़ ख़ान, बब्बू(फल), गुड्डू(ख़राद), वाहिद, मुस्तकीम, चाँद, फ़रीद, गुलशन, रज़ा, शादाब, जावेद, फ़ुरक़ान, फरहान, रियाज़, शारूख़, हिफ़ाज़त, साबिर, शाकिर, मुबीन, नईम, शम्सुल, रोहित, अभिषेक, सूरज, अक्षत, सर्वर ख़ान, दानिश आदि सैकड़ो लोग सम्मलित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *