(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 29 सितंबर। स्वच्छ शहर और गांव बनाने हेतु सार्वजनिक कार्यों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घंटे के श्रमदान का आहवान किया गया है, जो बापू जी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक ‘स्वच्छांजलि’ होगी। उक्त जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को करने पर होगा, ताकि उसके बाद गांव-शहर स्वच्छ दिखें। ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर रविवार को “एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए” हर गांव, नगर निकाय आदि में भव्य आयोजन होगा। शासन से नामित जिले की नोडल अधिकारी आयुक्त, वाणिज्य कर श्रीमती मिनिष्ती एस. जनपद में 01, 02 अक्टूबर को अभियान का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण करेगी।
डीएम ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए सभी गतिविधियों को प्रशासन द्वारा पोर्टल के फोटो/वीडियो को https://swachhtahatahiseve.com/ पर अपलोड कराएं। उक्त अभियान के तहत किए जा रहे समस्त कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया हेंडल के माध्यम से Tagline #HamaraSwachhUP के अन्तर्गत कराए जाए। इस अभियान जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।