(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)
नगर के रामलीला ग्राउंड में स्थित गोल्डन पैलेस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें उपस्थित अतिथियों ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं और मुंह मीठा कराया।
रामलीला ग्राउंड पैलेस में आयोजित होली मिलन समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा सर्वजन हिताय कराए गए कार्य गिना कर सरकार की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने इस मौके पर दूसरे दल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर पूरी तरह भाजपा के हो जाने के लिए स्वागत किया। उन्होंने समुद्री लुटेरों द्वारा पाकिस्तान सैनिकों पर हमलावर होने पर भारतीय तटरक्षक दल की कार्यवाही का ताजा उदाहरण भी दिया। इसके अतिरिक्त होली मिलन समारोह को प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के मनीष साहनी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार, ब्लॉक प्रमुख पलिया वीरेंद्र कुमार शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता, भाजपा नेता अरविंद कुमार संजय, श्यामू पांडेय, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा, सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए मोंटी पाल, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया । अंत में होली खेलें रघुवीरा गीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में महिलाएं  ,भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *