



(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी ) नगर के बलदेव वैदिक इंटर कालेज के सत्र 2023- 24 में पंजीकृत छात्रों की संख्या 525 थी । परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की संख्या 502 थी। परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या 17 रही। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 485 है।
उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 97 कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान पर कु० नाजिया बानो तथा द्वितीय स्थान पर कु० शिवानी बाथम एवं तृतीय स्थान पर कु० ऐश्वर्या रहीं।
कक्षा 11 मानविकी में प्रथम स्थान पाने वालों में आयुष गुप्ता एवं द्वितीय स्थान पर आशुतोष कुमार रहे तथा तृतीय स्थान पर कु० सपना रहीं।
कक्षा 11 व्यावसायिक वर्ग में प्रथम स्थान पर कु० आरती तथा द्वितीय स्थान कु० कविता एवं तृतीय स्थान पर कु० सपना रहीं। विद्यालय के प्रबंधक राजेश भारतीय ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले छात्र-छात्राओं को अभिभावकों की उपस्थिति में किया परीक्षाफल का वितरण।
