(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां(खीरी)   स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महाराजगंज मेंआदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किये गये-आचार्य आदित्य कुमार मौर्य।परीक्षा फल वितरण समारोह में प्रगति पत्र के साथ आकर्षक पुरस्कार प्राप्त कर भैया बहनों के खिले चेहरे।
निष्ठा एवं लगन से किए गए कर्म का परिणाम कभी व्यर्थ नहीं होता -प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा।
कस्बे के पूरे सुखई स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महाराजगंञ्ज में आयोजित परीक्षा फल वितरण समारोह में कक्षा में स्थान प्राप्त भैया बहनों को प्रगति पत्र एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री बब्बू वर्मा,एडवोकेट ललन वर्मा, प्रबंधक समर बहादुर सिंह अभिभावक प्रतिनिधि विपिन मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा द्वारा अतिथि परिचय कराया गया। तत्पश्चात परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण प्रारंभ हुआ। वर्ष पर्यन्त प्रधानाचार्य द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण के उपरांत शिक्षण आचार विचार एवं कार्यशैली से उन्नत पाए गए आचार्य आदित्य कुमार मौर्य को आदर्श शिक्षक सम्मान के तहत अंग वस्त्र पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता डायरी पेन एवं ₹2100 की नकद धनराशि भेंट की गई ।आचार्य आदित्य मौर्य ने समस्त पदाधिकारी एवं विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया। ख्याति लब्ध प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा ने भैया बहनों को विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से जीवन को सार्थक बनाने के टिप्स दिए।प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने विद्यालय को और सुंदर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने के साथ ही भैया बहनों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी आशीष तिवारी ने परीक्षा परिणाम की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की, कार्यक्रम में भैया बहनों व उनके अभिभावकों के साथ समस्त आचार्य एवं अचार्या बहनें उपस्थित रहीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *