
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)गोला गोकर्णनाथ में बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा दो दिवसीय दौरे पर गोला पहुंचे और उन्होंने गोला चीनी मिल का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर श्री शर्मा ने नगर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की ।इस दौरान राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने गन्ना मूल्य भुगतान की मांग रखी जिस पर अजय शर्मा ने सभी आये हुए किसानों को आश्वासन दिया कि बैंक खुलते ही 10 करोड़ का भुगतान किसानो के खाते में भेज दिया जाएगा, बाकी भुगतान भी शीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा।