(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पलिया विधायक रोमी साहनी गरीबों की सेवा में हमेशा लगे रहते हैं। किसी की इलाज के लिए मदद करना हो, किसी के बच्चों की फीस स्कूल में देनी हो, कोई बीमार हो उसकी मदद करना किसी की दुर्घटना हो गई हो उसकी भी मदद करना या किसी से किसी ने रिश्वत ली हो इन सब की वापसी के साथ के साथ वह हमेशा गरीबों की मदद करते रहें। सबसे मुख्य बात है की पलिया क्षेत्र की निवासी श्रीमती मुन्नी की भैंस गायब हो गई थी। भैस गायब हो जाने से वह बहुत परेशान थी पुलिस से भी शिकायत की पर उनको कोई राहत नहीं मिली। पता लगाते लगाते 16 महीना बाद उन्होंने अपनी भैंस को पहचान लिया और एक बात विधायक रोमी साहनी को बताई विधायक ने जिसे जो भैंस पाल रहा था उसको बुलाया और उनको भैंस दिलाई भैंस पाकर मुन्नी देवी इतना प्रसन्न हो गई उन्होंने कहा कि उनके लिए विधायक ही भगवान है। विधायक जी ने साथ ही साथ जिसने भैंस का पालन पोषण किया उसको भी 10,000 रुपए अपने पास से दिये। जनता के प्रति अपने योगदान के लिए पलिया के विधायक पूरे प्रदेश में सबसे आगे हैं।