,
(न्यूज़- राजीव गोयल)
पलियाकलां- खीरी बांकेगंज में
रात-दिन एक करके किसानों द्वारा फसलों को बचाने की जा रही कवायद मंगलवार की रात व्यर्थ साबित हुई। वन विभाग के कर्मचारियों और किसानों को चकमा देते हुए मैलानी वन क्षेत्र के जटपुरा बीट के सुनहरा भूड़ गाँव में हाथियों ने आधा दर्जन किसानों की गन्ने और धान की फसल रौंद डाली। वन विभाग टीम ने मौके पर भी नहीं पहुंची।
पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी हाथियों ने मैलानी वन क्षेत्र के जटपुरा बीट में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात करीब ग्यारह तक किसान खेतों में डेरा डाले रहे। हाथियों की आहट न मिलने पर किसानों ने वन विभाग के कर्मचारियों सेफोन पर बातचीत की। उन्होंने भी जब हाथियों के जंगल में जाने की बात कही तब किसान अपने घर को चले गए। उनके जाने के बाद जब हाथियों ने शांत वातावरण देखा तब वे जंगल से बाहर निकले और जगतार सिंह जग्गा का धान, मनजीत सिंह का गन्ना, और दिलबाग सिंह का धान रौंद डाला। इसके अलावा हाथी हरिद्वारी लाल, गुरप्रताप सिंह, रामचंद्र और सियाराम के खेत से होकर भी निकले। सुबह जब किसान खेत पर पहुंचे तो उन्हें फसल को तहस नहस देख खेत में हाथियों के आने की जानकारी मिली। वन कर्मियों को हाथियों द्वारा किए गए नुकसान की जानकारी दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान को देखना तक मुनासिब नहीं समझा। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि तीन किसानों के खेतों में हाथियों ने नुकसान पहुचाया है।