(न्यूज़ – राजीव गोयल)
पलियाकलां- खीरी ,बांकेगंज गोला वन रेंज दक्षिणी में ग्राम ककलापुर निवासी राधेश्याम को बाघ ने उसे समय घायल कर दिया जब वह अपने खेत में गन्ना छीलने गया हुआ था।
थाना हैदराबाद स्थित ककलापुर निवासी राधेश्याम आज सुबह अपने साथियों के सहित खेत में गन्ना छीलने गया हुआ था की तभी पीछे से बाघ ने आकर उस पर हमला कर दिया। साथियों द्वारा शोर मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में घुस गया।तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा बाघ की लोकेशन लेने की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना था कि ड्रोन से सर्च करने पर बाघ गन्ने के खेत में ही मिलेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ राधेश्याम पर हमला करके गन्ने के खेत में ही चला गया था।तब से ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को घेर रखा है। वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है। घायल राधेश्याम को सीएचसी गोला में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है बाद में उसे जिला अस्पताल किया गया रेफर।