(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी कोतवाली पलिया में गणेश चतुर्थी एवं वारा वफात के त्यौहार को लेकर दोनों समुदायों के बीच सहानु भूति पूर्वक एवं एक दूसरे के प्रति सद्भाव दिखाते हुए अपने-अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्रधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्वक ढंग से अपने त्योहारों का आपस में मिलजुल कर आपसी सद्भाव
एक दूसरे के साथ मिलजुल कर ही त्यौहार मनाएं । यदि कहीं पर कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने कहा कि पलिया शांतिपूर्ण क्षेत्र है यहां पर दोनों समुदाय आपसी सद्भाव से ही अपने त्यौहार मनाते चले आ रहे हैं । संभावना है कि वह भी अपने उसी ढंग से सद्भाव पूर्ण त्योहार मनाएंगे ।इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति नगर पालिका अध्यक्ष केवी गुप्ता , नगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदस्य भाजपा नगर मंडल की अध्यक्ष ऑन की इमाम नगर पालिका के सभासद, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे सभीअलग-अलग समुदायों के सम्मानित और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कोतवाल पलिया प्रमोद कुमार मिश्रा ने यह भी बताया कि शांतिपूर्वक ही सभी लोग त्योहार मनायें यदि कहीं पर कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें और पुलिस त्वरित कार्यवाही करेंगी। जिससे किसी भी त्यौहार में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके। प्रमोद कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।