(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी श्रीमती प्रीति शर्मा, उप सेनानायक, 39वीं वाहिनी के द्वारा अवगत कराया गया कि 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया कलां द्वारा दिनाक 21.09.2023 को सीमा चौकी सुंडा के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, सून्डा के प्रांगण में भारत सरकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वेटनरी सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन 39वीं वाहिनी की द्वितीय सेनानायक श्रीमती डॉक्टर शालिनी परिहार, के द्वारा किया गया । जिसमे यहाँ के स्थानीय लोगों को 39वीं वाहिनी, एस.एस.बी के कमान्डेंट पराग सरकार के द्वारा जानकारी दी गई कि पशु चिकित्सा के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने आम ग्रामीणों को अवगत कराया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने पशुओं का इस कैम्प में इलाज करा सकते है तथा मुफ्त में दावा का लाभ उठा सकते है साथ ही कमान्डेंट महोदय ने नशा मुक्ति के ऊपर सभी ग्रामीणों का ध्यान आकृष्ट किया तथा नशा से होने वाली बीमारियो तथा उसके नुकसान के बारे में आम ग्रामीणों को अवगत कराया । इस कार्यक्रम में 39वीं वाहिनी के उप सेनानायक नीरज कुमार सिंह, कंपनी कमांडर निरीक्षक बिशन दास गुप्ता एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के आयोजन में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे तथा भारी संख्या में पशुओं तथा मुर्गी के चुज्जे के दवा का वितरण किया गया । ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर काफी थी तथा ग्रामीणों ने एस.एस.बी के इस कार्य को काफी सराहना की