(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 21 सितंबर। सहायक निदेशक (मत्स्य) एसके यादव ने बताया कि मछुआ समाज के लोगों के लिए निषाद राज बोट सब्सिडी योजना चलाई जा रही है। इस योजना में 67000 की अधिकतम सीमा के तहत बिना इंजन की नाव, जाल व लाइफ जैकेट औरआइसबॉक्स आदि की खरीद पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
जनपद खीरी में मछुवा समुदाय के व्यक्तियों को मत्स्य आखेट एवं नदियों जलाशयों में मध्य प्रबन्धन व संरक्षण के माध्यम से राजगार एवं आजीविका के लिए जलाशयों, तालाबो, नदियों एवं अन्य जल संसाधनों में बिना इंजर की नाव (नॉन मोटराइज्ड), जाल, लाइफ जैकेट एवं आइसयॉक्स आदि उपलब्ध कराने के लिए “निषादराज बोट सब्सिडी योजना” संचालित की गयी है, जिससे मछुवा समुदाय आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।निषादराज बोट सब्सिडी योजना के तहत रु० 67 हजार की अधिकतम सीमा के अन्तर्गत बिना इंजर की नाव (नॉन मॉटराइज्ड), जाल, लाइफ जैकेट एवं आइसक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 0.400 हेक्टेयर या उससे अधिक क्षेत्रफल के पट्टाधारक निजी तालाबों के स्वामित्व धारक तथा मत्स्य आखेट के साथ नौकायन में लगे हुए मछुआ समुदाय के व्यक्ति मत्स्य विभाग के विभागीय पोर्टल www.fisheriesup.org पर ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 सितंबर से 04 अक्टूबर तक आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।