(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक लखीमपुर खीरी 202701 दिनांक-15.03.2024 एसबीआई प्रबंधक ने दी जानकारी में बताया कि शिकायतकर्ता गुरूपेज सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्रा गजरौरा पो पटिहन तहसील पलिया विषय- आवश्यक कार्यवाही हेतु विरूद्ध शाखा प्रबंधक, एसबीआई पलिया लखीमपुर खीरीआप के पत्र संख्या-अ. बै.का./ लखी/शि०/एसबीआई/3355 दिनांक 02.03.2024 के संदर्भ में अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत निराधार है व उसके द्वारा शाखा के विरूद्ध जान बूझकर लगाया गया आरोप है जिससे बैंक कि छवि व शाखा स्टाफ की छवि खराब हो सके वह स्टाफ से अनुचित ढंग से धन उगाही कर सके।
शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह पता चला कि कस्टमर अपना ₹7000 जान बूझकर काउन्टर के बाहर गिरा देता है तथा उसको यह पता नही था कि शाखा में, हर कोण पर सीसीटीवी कैमरा लगा है और उसकी नियत स्टाफ पर आरोप लगाकर अनुचित ढंग से धन की उगाही करना है। सीसीटीवी कैमरा के आधार पर कैश कांउन्टर के बाहर गिरे रूपए 7000/- दूसरे कस्टमर द्वारा उठाया जाता देखा गया तथा सीसीटीवी में उसकी पहचान करके उससे लिखित व रूपए वापस कराया गया है वापस ₹7000 शाखा में सील बंद लिफाफे में जमा करा कर इस घटना की जांच, जांच अधिकारी द्वारा करायी गयी है। शिकायतकर्ता को बार-बार अवगत कराने पर कि शाखा को 7000 रूपए प्राप्त हुए है वह उसका क्लेम करके प्राप्त कर सकता है। उसके द्वारा प्राप्त करने के बजाय स्टाफ व बैंक पर आरोप लगा रहा है कि बैंक स्टाफ कर्मचारियों ने हमारा धन गायब कर दिया है इससे यह प्रतीत होता है कि शिकायत कर्ता स्टाफ से धन उगाही करना चाहता है। शाखा को यह लगता है कि इस तरह का इस क्षेत्र में अनुचित धन उगाही के लिए गैंग सक्रिय है अतः इस तरह के आरोपियो की पहचान कर वैधानिक कार्यवाही करें ।यह जानकारी शाखा भारतीय स्टेट बैंक के एस एन प्रजापति शाखा प्रबंधक पलिया कलां खीरी ने दी।