(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी अनवरत फाउंडेशन एवं निर्मल हृदय एजुकेशनल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में  बच्चों को निशुल्क एआई कम्प्यूटर प्रशिक्षण-

अनवरत फाउंडेशन एवं निर्मल हृदय एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा एक प्रभावशाली डिजिटल तैयारी कार्यक्रम का सफल समापन किया गया है, जिसका उद्देश्य थारू जनजाति के सभी लोगों  को आवश्यक डिजिटल कौशल प्रदान करना है। यह कार्यक्रम इंटेल इंडिया, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार), सीबीएसई, और डिजिटल इंडिया के समर्थन से किया जा रहा है।

यह एक माह की अवधि का कार्यक्रम है, जिसमें लखीमपुर खीरी जिले के पलिया ब्लॉक में 1000 उत्साही थारू जनजाति के सदस्यों ने भाग लिया। 24 घंटे की गहरी प्रशिक्षण सत्रों के दौरान, प्रतिभागियों को मौलिक कंप्यूटर कौशल मिला और वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रति जागरूकता प्राप्त की।

यह कार्यक्रम कास्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल, बालिका आश्रम पद्दति विद्यालय/ थारू छात्रावास, और तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के सहयोग से संचालित किया गया था। सैकड़ों सिद्धांतिक शिक्षा और हस्तक्षेपी प्रशिक्षण सत्रों के संयुक्त प्रयोग के माध्यम से, प्रतिभागीगण मूल कंप्यूटर कार्यों में दक्षता हासिल की और एआई प्रौद्योगिकी के सिद्धांतों से परिचित हुए।

एआई के साथ कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी से अवगत कराया जाएगा उसके बाद जैसे जैसे लोग पारंगत होते जाएंगे उसके बाद डिजिटल क्षेत्र की मुख्य भूमिका में लाना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

अनवरत फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत के समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और सतत विकास पहलों को बढ़ावा देने के लिए समर्थ है। नवाचारी कार्यक्रमों और रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से, हम व्यक्तियों और समुदायों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  रामबचन तिवारी  , आचार्य  चंद्रेश्वर , आचार्या सुश्री माला  ,  विकास जी व अनवरत फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर धर्म प्रकाश शुक्ला सहित विद्यालय के सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed