(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में आयुष्मान भव के अंतर्गत अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डा. रामकिशोर वर्मा डॉक्टर सुभाष राणा, डॉ नीतू वर्मा फार्मासिस्ट टी रहमान अभिषेक शुक्ला अंकित दीक्षित, सीपीएम रानी पांडेय डॉक्टर सरताज डॉक्टर हेमलता डॉक्टर दीपिका अहिरवार स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य चेकअप कर आवश्यक दवाएं दी गई साथ ही साथ ही जांच की गई बीपी शुगर की जांच की गई शिविर में शुगर के पेशेंट बीपी के पेशेंट और सीओपीडी कार्डियक के भी मरीज देखे गए शिविर में पंकज अस्थाना सुधाकर वर्मा भी शामिल रहे।