(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी ओयल खीरी जैसे जैसे आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आने वाले है वैसे वैसे है भारतीय जनता पार्टी पूर्व की भांति सक्रिय नज़र आ रही है इसी क्रम में ओयल कस्बे के बूथ संख्या 80 के बूथ अध्यक्ष राजेंद्र अग्निहोत्री के माध्यम से कार्यकारिणी पन्ना प्रमुख सत्यापन कार्यक्रम आयोजित हुआ उक्त कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अनूप कुमार गुप्ता ने ओयल क़स्बा स्थित जनता धर्मशाला में बूथ संख्या 80 के बूथ कार्यकर्ताओ एवं पन्ना प्रमुखो से मिलकर उनका सत्यापन किया, बूथ सत्यापन के पश्चात अनूप कुमार गुप्ता ने बूथ संख्या 80 के लाभार्थियों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी, आयुष्मान कार्ड लाभार्थी, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से घर घर जाकर संवाद किया उनका हाल जाना साथ ही उनके विचार समस्याओ को भी जाना!बूथ संख्या 80 पर निष्क्रिय पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनी!इसके बाद लाभार्थियों से जनसम्पर्क किया! इस मौके पर रानू गुप्ता, राकेश गुप्ता समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।