(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी चंदन चौकी थाना क्षेत्र में दुधवा – चंदन चौकी मार्ग पर मोटरसाइकिल व स्कारपियो गाड़ी की टक्कर में झेली राम पुत्र हरद्वारी (52) निवासी पचपेड़ा की मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल पर ही सवार शैलेन्द्र पुत्र पण्डीलाल (2o) तथा निवासी पचपेड़वा व श्रेया पुत्री शिवलाल (21) निवासी पचपेड़ा दुर्घटना में घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पलिया से एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार पचपेड़ा जा रहे उधर एक व्यक्ति चंदन चौकी रामनगर से स्कार्पियो गाड़ी लेकर पलिया जा रहा था दोनों में टक्कर हो गई स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया ।घटना की जानकारी पर कोतवाल चंदन चौकी विश्वनाथ यादव पुलिस बलके साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । तथा मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तथा स्कार्पियो गाड़ी को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है।