(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी 39 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल पलियाकलां- ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषिकों कों कृषि यंत्र (स्प्रेयर मशीनें) एक कार्यक्रम आयोजन कर बांटे ।जिसमे स्थानीय लोगों को एस.एस.बी की श्रीमती प्रीति शर्मा, उप कमांडेंट, सूंडा कंपनी कमांडर निरीक्षक अरुण कुमार एवं अन्य बल कर्मियों 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की उपस्थित में कृषि यंत्र (स्प्रेयर मशीनें) बांटे गयी | जिससे आम ग्रामीणों को कृषि कार्य करने में सुविधा मिलेगी | इस कार्यक्रम के आयोजन के उपरांत ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली थी थी। ग्रामीणों ने एस.एस.बी के इस कार्य की काफी सराहना की |