पलियाकलां- खीरी अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचे एक अध्यापक ने कालेज के उपप्रधानाचार्य से मारपीट की। यही नहीं हमलावर उपप्रधानाचार्य के घर पहुंचे। जहां अवैध असलहों के साथ हमला बोल दिया। परिजनों के साथ मारपीट की। थाने से चंद कदमों की दूरी पर घटना हुई है। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर गाडियों से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मौके से दस लोगों को हिरासत में लिया है। घटना संपूर्णानगर टीचर कालौनी की है। सोमवार को सुबह 12 के करीब पब्लिक इंटर कालेज संपूर्णानगर के उपप्रधानाचार्य आशोक सिंह के साथ कालेज गेट पर अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचे कालेज के एक अध्यापक ने मारपीट की है। यही नही हमलावर अवैध असलहों के साथ उनके घर पर पहुंचे। जहां महिलाओं सहित घर के सदस्यों के साथ मारपीट की है। हमलावरों ने मौके पर फायर भी किया। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ हमलावर गाड़ियां लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना से गुस्साए लोगों ने हमलावरों की एक गाड़ीको भी तोड़ा है। पुलिस ने तीन हमलावरों की गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। दरअसल मामला कुछ दिन पूर्व का है। कालेज के टीचर विशाल वर्मा द्वारा कोचिंग चलाई जा रही हैं। किसी ने कोचिंग पर खबर लिखने की बात उनसे कही। इससे नाराज विशाल वर्मा ने कोचिंग को लेकर धर्मेंद्र प्रताप सिंह को मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस को तहरीर देकर की गई थी। उसके बाद मामला शांत रहा। लेकिन सोमवार को अचानक अध्यापक विशाल वर्मा करीब 100 लोगों के साथ अवैध असलहा लेकर उपप्रधानाचार्य आशोक सिंह के घर पहुंच गए। जहां परिजनों से मारपीट की। अवैध असलहे से फायर भी किया। कालेज में ड्यूटी कर रहे उपप्रधानाचार्य से भी कालेज गेट पर मारपीट की। जिससे उपप्रधानाचार्य को गंभीर चोट भी लगी है। सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मौके से दस लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना पर पलिया उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अजवेद्र यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान गणेश साहा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीडित परिवारजनों से वार्ता कर उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कहा कि कार्यवाही की जा रही है। दोषी बख्से नहीं जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।