(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पलिया के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09.09.2022 को पुलिस टीम पलिया खीरी द्वारा मु0अ0सं0 329 / 23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में अभियुक्तगण 1. नसीम पुत्र छोटे
( 40 ) निवासी पठान -3 थाना पलिया जनपद खीरी 2. इरशाद उर्फ चिकना पुत्र इशहाक ( 42 ) निवासी सुभाषनगर थाना पलिया जनपद खीरी 3. छोटे पुत्र नन्हे ( 52) निवासी वार्ड नं0 07 मो0 साहूकारा लाइनपार कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत 4. सद्दाम उर्फ गुलबाद पुत्र रफीक अहमद उम्र (25 ) निवासी पठान-4 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 5. मो0 शाहवेज पुत्र रफीक अहमद (20) निवासी मो० पठान 4 कस्बा व थाना पलिया खीरी 6 मो0 राशिद पुत्र शाहमद (36 ) निवासी मो० पठान चमन चौराहा कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी को सुभाषनगर से ढाकिन जाने वाली सड़क से ग्राम निहालीपुरवा खण्डजा मार्ग पर मो० सुभाषनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक एंव विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 09.09.2023 को उ0नि0 संचित यादव मय हमराह उ0नि0 तेज सिंह, हे0का0 विक्रम कुमार, हे0का0 हरिओम मौर्या, का0 मन्दीप सिंह, का0 अंकित कुमार का० संदीप चौधरी, का० जौनी कुमार, का0 परीक्षित सैनी व का० आकाश सिंह के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था व रोकथाम जुर्म, संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश वांछित वारण्टी में मामूर होकर कमल चौराहा पर पहुँचे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग सुभाषनगर से ढाकिन जाने वाली सड़क से निहाली पुरवा को जाने वाली खण्डजे मार्ग पर गौमांश लेकर दो साइकिलों से आ रहे है। हम पुलिस वाले छिप-छिपाकर गन्ने की आड़ लेते हुए देखा कि कुछ व्यक्ति दो साइकिल पर रस्सी से मुंह बंधा चार कट्टा (बोरी) रखकर निहालीपुर्वा की तरफ से पक्की रोड की तरफ आ रहे है। जिसमें से 04 व्यक्ति साइकिल के साथ 02 व्यक्ति उनसे कुछ दूरी पर आगे की ओर खाली हाथ आ रहे है हम सभी पुलिस वालो को पूर्ण विश्वास हो गया कि कट्टे (बोरे) में कोई आपत्ति जनक वस्तु है। बिना देर किये हम पुलिस वाले छिपते छिपाते हुए व्यक्तियों के करीब पहुँचकर घेर कर 06 व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियो से बारी बारी से नाम पूछा गया तो अपना अपना जो उपरोक्त दिया गया है । वही बताया नाम । उपरोक्त अभि युक्तों के पास से दो अदद साइकिल दो पहिया जिस पर करीब डेढ़ कुन्तल चार कट्टो में (बोरी में) गौ मांस बरामद किया गया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 329/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अभियुक्तों के पास से दो अदद साइकिल दो पहिया जिस पर करीब डेढ़ कुन्तल चार कट्टों में (बोरी में) गौमांस बरामद किया।