(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 08.02.2024 को थारू जन-जाति बहुल गाँवों के महिला-पुरूषों द्वारा जलौनी लकड़ी/घर बनाने का फूस एकत्र किए जाने विषयक प्रकरण को लेकर उप जिलाधिकारी पलिया की अध्यक्षता में समन्वय बैठक तहसील पलिया सभागार में आयोजित की गई। उक्त बैठक में तहसीलदार पलिया, उप प्रभागीय वन अधिकारी पलिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरीफंटा, बनकटी, उत्तर सोनारीपुर, दक्षिण सोनारीपुर, दुधवा तथा गौरीफंटा रेन्ज, परियोजना अधिकारी चंदनचौकी, प्रभारी निरीक्षक चन्दनचौकी एवं गौरीफंटा, थारू आदिवासी ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति के सदस्य तथा थारु बहुल ग्रामों के ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान वन सम्पदा की सुरक्षा तथा जनजातियों की मान्यताओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।