(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- (खीरी) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया मिल क्षेत्र में दो ग्राम सभा बोधिया कलां में कृषक अंकुर सिंह और गदनिया मे आंद्रा फार्म में कृषक मलकीत सिंह के खेत मे शरदकालीन गन्ने की बुआई का शुभारम्भ फ़ीता काटकर हुआ, जिन्होनें अपने खेत में COLK -14201, CO -15023 और CO-0118 किस्म की 4 एकड़ गन्ना बुवाई की l इस उपलक्ष पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश कुमार पांडेय, सचिव गन्ना विकास समिति पलिया राजेश सिंह , जी एम केन राजीव तोमर, जितेंद्र सिंह राणा ,परवीन कुमार, परमिंदर तोमर, अशोक मौर्य,सचिन सिवाच,और सम्मनित क्षेत्रिय किसान अभिषेक अवस्थी, निशांत समर अवस्थी अन्य किसान मौजूद रहे। जीएम केन राजीव कुमार ने बताया शरद कालीन गन्ना बुवाई करने से 25% गन्ने की फसल से उत्पादन अधिक प्राप्त होता है, इस समय कीट और बिमारियों का संक्रमण कम रहता है, शरद कालीन गन्ने में कीट और बिमारिया कम लगते है, फसल बाढ़ से प्रभावित नही होती हे तथा शरद कालीन गन्ने के साथ सह फसल लगाकर अतिरक्त लाभ मिलता है और किसान भाईयों को शरद कलीन गन्ने से पर्ची कैलेंडर में भी लाभ मिलता है। क्योंकि अगले साल पौधे की फसल ही पेड़ी होगी l जो किसान ज्यादा शरदकालीन गन्ना बुवाई करेंगे उनको कैलेंडर मैं पेड़ी के बराबर लाभ मिल जाएगा। और अगले वर्ष पेड़ी भी हो जायेगी l
उन्होंने किसान भाई से अपील की है कि अधिक से अधिक CO-15023, COLK-14201, CO-0118 गन्ने की बुवाई करें। बुवाई के समय किसान भाई खेत में ट्राईकोडर्मा का प्रयोग अवश्य करें।