(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी बजाज समूह के प्रबन्ध निदेशक अजय कुमार शर्मा ने गोला चीनी मिल क्षेत्र में कराये गये गन्ना विकास कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी.एस. चतुर्वेदी , वरि० महाप्रबन्धक गन्ना, अजयपाल, सहायक महाप्रबन्धक ( कार्पोरेट केन )रजत सिंघल, ओ.डी. शर्मा, संजीव सिरोही एवं सतनाम के साथ ग्राम हजरतपुर , पहाड़पुर तथा इन्दिरानगर क्षेत्रों का भ्रमण कर उपस्थित किसानों से गन्ना आपूर्ति , गन्ना मूल्य भुगतान तथा बसन्तकालीन गन्ना बुआई में दो आंख के टुकड़े कर भूमि शोधन एवं बीज शोधन के उपरान्त गन्ना बुआई सम्बन्धी आदि बि न्दुओं पर चर्चा की । ग्राम हजरतपुर में कृषक परमजीत सिंह के फार्म पर शरदकालीन गन्ना बुआई ट्रेंच विधि वाइडर स्पेस प्लाटिंग पेयर्ड विधि जिसमें गन्ना प्रजाति को 0118 , को. 15023 , को. लख. 14201 सहफसल सरसों एवं मसूर के साथ की गई बुआई के खेतों का निरीक्षण किया, जिसमें खेतों में गन्ने का जमाव बहुत अच्छा था और सहफसल भी अच्छी थी । गन्ने में कर्षण क्रिया हेतु प्रबन्ध निदेशक महोदय ने कृषकों के साथ वार्ता की । क्रयकेन्द्र पहाड़पुर पर गन्ना प्रजाति व क्वालिटी का निरीक्षण किया गया, जिसमें कृषक की पर्ची अनुसार प्रजातिवार गन्ना पाया गया । कृषक बिजेन्द्र सिंह द्वारा ट्रेंच विधि से बोई गई गन्ना प्रजाति को. 0118 जो 10 अक्टूबर 2023 की बुआई में बोया गया था, जिनका निरीक्षण किया गया । जिसमें गन्ने की बढ़वार और ब्यात बहुत अच्छा था । उपस्थित कृषक गन्ने को देखकर प्रभावित हुए । तदोपरान्त कृषक महेन्द्र साहनी के फार्म ग्रन्ट नं . 03 का भ्रमण किया , जिसमें दोहरी पंक्ति विधि द्वारा चार फीट की दूरी पर गन्ना प्रजाति को लख. 14201 के साथ सहफसल के रूप में मसूर लगी हुई है । साथ ही कृषक गुरुवेन्द्र सिंह के गन्ना बीज के प्लाट प्रजाति को. 15023 का निरीक्षण किया जो कि गन्ना बीज में सुरक्षित किया गया है तथा प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा स्टाफ को निर्देशित किया कि इस प्रजाति का गन्ना, बीज में ही प्रयोग होना चाहिए तथा गन्ने के ऊपरी हिस्से की एसटीपी तैयार करायी जाये जो गेहूँ के बाद रोपित करने के लिए बहुत उपयोगी है । प्रबन्ध निदेशक महोदय ने क्रयकेन्द्र इन्दिरानगर पर उपस्थिति कृषकों से वार्ता की और अपनी गन्ना विकास कार्ययोजनाओं के बारे में चर्चा की। प्रबन्ध निदेशक के वार्ता से कृषकों में इसका अच्छा संदेश गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *