डॉक्टर आई ए खान को सम्मानित करते जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी के प्रजापति

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी )ए आई यू टी सी दिल्ली, जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप, ए आई यू टी सी जयपुर आदि संगठनों द्वारा जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ़्रेंस का आयोजन हमदर्द के सहयोग से हुआ जिसमे हिंदुस्तान के कोने कोने से आये चिकित्सकों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा की एम बी बी एस, बी यू एम एस, बी ए एम एस, बी एच एम एस आदि पैथियों को मिला कर एक पैथी बननी चाहिये जिससे की मरीज़ों का ज़्यादा भला हो सके। वो इस बारे में मुख्य मन्त्री जी से चर्चा करेंगे

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. पी के प्रजापति द्वारा चिकित्सा क्षेत्र एवम् पर्यावरण संरक्षण में विशिष्ठ योगदान के लिये समाजसेवी डॉ आई ए ख़ान को पगड़ी पहनाकर एवम् शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

डॉ ख़ान ने अभी तक हज़ारों मरीज़ों को निःशुल्क परीक्षण कर दवायें दीं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा अभी तक कई हज़ार पौधे सड़क एवम् खेतों में लगाए तथा लोगों को निःशुल्क बाट चुके हैं

डॉ ख़ान इससे पहले आइकन ऑफ़ एशिया, पर्यावरण रक्षक, शान ए लखीमपुर, कोरोना वैरियर, शान ए राजपूताना, आदि कई सम्मान पा चुके हैं।

इस प्रोग्राम में एस ओ डी डॉ शौक़त अंसारी, अध्यक्ष डॉ चौधरी फ़रहत अली ख़ान,ए ओ एनीस अलवी, प्रिंसिपल डॉ शफ़ीक़ नकवी, डॉ मक़बूल अहमद, डॉ आगा ज़लाल ख़ान, डॉ आफ़ताब नकवी, डॉ मलिक फ़ैयाज़, डॉ हरनाक सिंह गौरा, डॉ ओ पी बसवाल, डॉ मनमोहन खींची, डॉ राजवीर रजौरा, डॉ एस गुफ़रान, डॉ ज़ीशान, डॉ अज़मा, डॉ शाहीन ख़ान, डॉ तसलीम,आदि सात सौ चिकित्सक मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *