(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 पलियाकलां- खीरी आजादी के महानायक  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 128वी जयंती नगर पालिका परिषद पलिया कलां के सभागार में आयोजित  हुई, कार्यक्रम का आयोजन पलियाड समिति 2024 के द्वारा किया गया। संचालन राजेश कुमार गुप्ता ने किया।

पलियाड समिति के संयोजक दर्शन सिंह हिंदुस्तानी ने अपने संबोधन में कहा कि 

सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कृष्णावतार सिंह भाटी ने बताया कि नेता जी सुभाषचंद्र द्वारा दिया गया “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। व्यापार मण्डल जिला महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं। उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद देश की आजादी के लिए इस्तीफा दे दिया। राजेश गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अपने चरित्र में नेता जी के व्यक्तित्व को आत्मसात करने की आवश्यकता है। डा. फजल अहमद खान ने बताया कि देश की आजादी में सुभाषचंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आभार अधिशाषी अधिकारी एम के चौधरी ने प्रकार किया।

पलियाड समिति के संयोजक दर्शन सिंह हिन्दुस्तानी, अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र कुमार चौधरी,मेहरचंद अरोरा, राजेश कुमार गुप्ता, अनूप गुप्ता, पवन गर्ग, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कृष्णावतार सिंह भाटी, चेयरमैन पुत्र ई. वरुण गुप्ता, जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन,फजल अहमद खान, जसवीर फ्लोरा,धर्मेंद्र अरोरा, लेखाकार मेलाराम  विजेंद्र लोधी, अंकुर सिंह, ज्योति मिश्रा, शोभा शुक्ला, विनय कुमार सहित अनेकों गणमान्य नागरिक व पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *