(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी नगर में आज ऐतिहासिक पल की शुरुआत हुई सदियों का सपना पूरा होने/ अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण उपरांत , प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में राम मंदिर आंदोलन में जेल गए कार सेवकों को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने नगर कार्यवाहक अभिषेक शुक्ला , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जी के प्रतिनिधि दीपक तलवार ,समाज सेवी एवं वरिष्ठ व्यवसाई आशीष अग्निहोत्री, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष बृजमोहन गोयल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंकज गुप्ता, संजीव अवस्थी बबलू, राजेश गुप्ता, कमल नाग, रवि कुमार, के साथ कार सेवक स्वर्गीय नरेश शुक्ला जी की धर्मपत्नी, पंडित ज्ञानू महाराज, शंभू मिश्रा, स्वर्गीय श शील चंद गुप्ता जी की धर्मपत्नी, अनुज शुक्ला बीटू, विशाल वर्मा, मुन्ना देवल, एवं मेला सिंह चौराहा निवासी स्वर्गीय सुधीर गुप्ता उर्फ चुन्ना जी की धर्मपत्नी आदि राम मंदिर आंदोलनकारी जनों को उनके घर जाकर पुष्प वर्षा के साथ प्रभु श्रीराम नामी अंग वस्त्र ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर एवं भव्य श्री राम मंदिर अयोध्या धाम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। एवं उनके द्वारा दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए उनका सभी पलिया वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया, । दिवंगत जनों के परिजनों के उनकी स्मृति में आंखों से छलके आंसुओं ने मौजूद सभी लोगों को भी रोने पर विवश कर दिया। आंखें नम होने के बावजूद भी इस गौरवशाली पल की खुशी सभी के चेहरे पर साफ दिख रही थी! सभी लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। भाजपा नेता रवि गुप्ता ने बताया कि हम सभी लोग पलिया नगर व क्षेत्र निवासी सभी राम जन्मभूमि आंदोलनकारियों को वह उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे।